Press "Enter" to skip to content

शिवलिंग पर गुड़ व नारियल चढ़ाने के फायदे |

शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाने से मिलता है धन, वैभव व ऐश्वर्य लेकिन क्या शिवलिंग पर नारियल चढ़ाना है उचित ? आखिर क्यों शिवलिंग पर नारियल का पानी चढ़ाने की है मनाही। आगे इस पोस्ट में पढ़ें शिवलिंग पर गुड़ व नारियल चढ़ाने से जुड़े जरूरी नियम क्या है, और इससे जुड़े फायदे क्या हैं ?

हिंदू धर्म में देवों के देव महादेव की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। साधारण मनुष्य के साथ-साथ देवी देवता भी भगवान शिव की भक्ति में लीन रहते हैं। इस पूरे सृष्टि के निर्माण और विनाश की बागडोर भगवान शिव के ही हाथों में है। हिंदू धर्म से जुड़ा शायद ही ऐसा कोई प्राणी होगा जो भगवान शिव की पूजा ना करता हो।

भगवान शिव की पूजा में शिवलिंग का विशेष स्थान है। भगवान शिव के निराकार स्वरूप शिवलिंग के अभिषेक के बगैर भगवान शिव की पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती। धार्मिक मान्यता के अनुसार जो व्यक्ति विधि विधान के साथ शिवलिंग का अभिषेक करता है, भगवान शिव उससे प्रसन्न होते हैं। उसके सारे कष्टों को दूर करते हैं, और मन की सभी कामनाओं को पूरा करते हैं।

हिन्दू धर्म में शिवलिंग की पूजा से जुड़े भी कई नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन करना सबके लिए अनिवार्य होता है। इन नियमों में शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए ? शिवलिंग पर क्या नहीं चढ़ाना चाहिए ? सोमवार के दिन शिवलिंग पर क्या चढ़ाने से पूर्ण लाभ मिलता है ? श्रावण मास में शिवलिंग की पूजा किस प्रकार करनी चाहिए ? महाशिवरात्रि के पर्व पर किस प्रकार शिवलिंग का पूजन करना चाहिए ? ये सब बातें शामिल है।

भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर उनकी मनपसंद चीजें अर्पित करने का नियम है। लेकिन कुछ ऐसी भी चीजे हैं जिन्हें शिवलिंग पर चढ़ाना पूर्णतः वर्जित बताया गया है। इन्ही चीजों में नारियल का पानी भी शामिल है। शिवलिंग पर नारियल का पानी चढ़ाना उचित नहीं माना जाता।

आगे इस पोस्ट में बताया गया है कि शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाने के क्या फायदे हैं व क्या वजह है कि शिवलिंग पर नारियल का पानी चढ़ाना उचित नहीं माना जाता –

शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाने के फायदे

शिवलिंग पर गुड़

गुड़ स्वाद में मीठा होता है और यह रिश्तो को भी मधुर बनाने का काम करता है। हिंदू धर्म के हर शुभ कार्य में गुड़ का इस्तेमाल किया जाता है। प्रसाद में मिलाना हो या हवन सामग्री में, या फिर किसी शुभारंभ के लिए घी में गुड़ मिलाकर खिलाना। हिंदू धर्म में गुड़ का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है।

हर पूजा-पाठ के साथ-साथ गुड़ का इस्तेमाल शिवलिंग की पूजा में भी किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाने के भी कई फायदे हैं। ये फायदे कुछ इस प्रकार है –

  • धार्मिक मान्यता के अनुसार विधि विधान के साथ शिवलिंग पर गुड़ चढ़ाने से परिवार में सुख एवं शांति आती है। पारिवारिक कलह या गृह कलेश खत्म होते हैं। रिश्तो में मिठास बढ़ती है।
  • ऐसी मान्यता है की शिवलिंग पर गुड चढ़ाने से सभी प्रकार की आर्थिक समस्याएं खत्म होती है। धन आगमन के नए मार्ग खुलते हैं। धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
  • शिवलिंग पर गुड चढ़ाने से पति-पत्नी के रिश्तों में मधुरता बढ़ती है, दांपत्य जीवन सुखमय बनता है।
  • ऐसी धार्मिक मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति शिवलिंग पर गुड चढ़ाने के पश्चात चालीसा का पाठ करता है, तो शिवजी उससे अत्यंत प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।

शिवलिंग पर नारियल/नारियल का पानी चढ़ाने से क्या होता है ?

शिवलिंग पर नारियल

कुछ ऐसी चीजें है जिन्हें शिवलिंग पर अर्पित करना वर्जित माना जाता है जैसे तुलसी का पत्ता, नारियल का पानी, कुमकुम इत्यादि। लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है ?

दरअसल नारियल जिसे श्रीफल के नाम से भी जाना जाता है, इसे हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी के स्वरूप के रूप में पूजा जाता है। माता लक्ष्मी भगवान विष्णु की अर्धांगिनी हैं। यही वजह है भगवान शिव की पूजा में नारियल का इस्तेमाल नहीं किया जाता। धार्मिक मान्यता के अनुसार कभी भी शिवलिंग का अभिषेक नारियल के जल से नहीं करना चाहिए।

भगवान शिव की पूजा में क्यों नहीं बजाया जाता शंख ?

शिवलिंग पर गुड़ व नारियल 1

नारियल के साथ-साथ भगवान शिव की पूजा में शंख का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता। इससे जुड़ी एक पौराणिक कथा है। पौराणिक कथा के अनुसार शंखचूड़ नाम का एक राक्षस था। ये राक्षस भगवान विष्णु का भक्त था। लेकिन शिव जी ने इसका वध किया था। शंख को शंखचूड़ असुर का प्रतीक माना जाता है, इसीलिए विष्णु जी की पूजा में तो शंख बजाया जाता है, लेकिन शिवजी की पूजा में इसका उपयोग नहीं किया जाता।

शिवजी की पूजा में कुमकुम

शिवलिंग पर गुड़ व नारियल 2

भगवान शिव का एक स्वरूप वैरागी के रूप में भी है, जबकि कुमकुम को सौभाग्य का प्रतीक माना गया है। यही वजह है भगवान शिव की पूजा में कुमकुम का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता।

Read This Also: शिवलिंग पर शहद, घी, दूध चढ़ाने के फायदे |

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *