Press "Enter" to skip to content

शिवलिंग पर बादाम व चंदन चढ़ाना

चंदन से मिलती है शीतलता तो बादाम बनाता है दिमाग तेज। आगे पढ़ें शिवलिंग पर बादाम व चंदन चढ़ाने के क्या फायदे हैं ? शिवलिंग पर कौन सा चंदन चढ़ाना चाहिए ?

हिंदू धर्म में शिवलिंग की पूजा बहुत विधि विधान के साथ की जाती है। शिवलिंग के अभिषेक की प्रक्रिया सदियों से होती चली आई है। दूध, जल, शहद, दही पंचामृत इत्यादि से शिवलिंग का अभिषेक करने के साथ-साथ शिवजी को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर भगवान शिव की मनपसंद चीजें चढ़ाई जाती है।

शिवलिंग पर अर्पित की जाने वाली अलग-अलग चीजों के अलग-अलग धार्मिक महत्व बताए गए हैं। शिवलिंग पर अलग-अलग अन्न चढ़ाने के फायदे अलग हैं। तो शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने के फायदे अलग हैं। शिवलिंग पर कुछ मसाले जैसे लौंग, इलायची, काली मिर्च इत्यादि भी चढ़ाया जाता है, जिसका अलग फायदा और धार्मिक महत्व है।

आगे इस पोस्ट में पढ़े शिवलिंग पर बादाम व चंदन चढ़ाने का क्या धार्मिक महत्व है और इसके क्या-क्या फायदे हैं ?

शिवलिंग पर बादाम चढ़ाने से क्या होता है ?

शिवलिंग पर बादाम व चंदन 1

बादाम एक प्रकार का सूखा फल यानी मेवा है। यह स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद लाभकारी होता है। बादाम में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह एनर्जी, फैट, पोटेशियम, फाइबर, प्रोटीन, मैग्निशियम, कैलशियम, विटामिन ई, ओमेगा 3, फैटी एसिड और आयरन से भरपूर होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं।

बादाम सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है। इसमें मौजूद गुणकारी तत्व हृदय को स्वस्थ बनाते हैं। ब्लड प्रेशर को मेंटेन रखने का काम करते हैं, कोलेस्ट्रॉल स्तर को काम करते हैं। इसके साथ ही नियमित तौर पर सुबह खाली पेट भीगा हुआ बादाम खाने से याददाश्त भी मजबूत होती है।

बादाम स्वास्थ्य की दृष्टि से तो लाभकारी है ही इसके साथ ही इसका धार्मिक महत्व भी है। खासतौर पर शिव जी की पूजा में बादाम का विशेष महत्व है। शिवलिंग पर अर्पित की जाने वाली चीजों में बादाम का नाम भी शामिल है।

धार्मिक मान्यता के अनुसार शिवलिंग पर नियमित तौर से एक बादाम अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और मन की मुरादों को पूरा करते हैं।

इसके अलावा धर्म ग्रंथो में बादाम से जुड़ा एक उपाय भी बताया गया है, जो प्रॉपर्टी इत्यादि से जुड़े मामलों के लिए बेहद कारगर माना जाता है। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि यदि कोई व्यक्ति अपना मकान, दुकान अथवा कोई अन्य प्रॉपर्टी बेचना चाहता है और उसे सफलता नहीं मिल रही है, तो बादाम से जुड़ा एक उपाय करने से उसकी समस्या का हल निकल सकता है। आईए जानते हैं वो उपाय क्या है –

बादाम से जुड़ा उपाय

शिवलिंग पर बादाम व चंदन 2

धार्मिक मान्यता के अनुसार यदि कोई व्यक्ति 43 दिनों तक लगातार सुबह नहा धोकर दो साबुत बादाम की कलियां लेकर शिवजी के मंदिर में जाकर शिवलिंग पर या शिवजी के सामने रखकर, भगवान शिव के सामने प्रार्थना करें, और मंदिर से वापस लौटते समय एक बादाम शिवलिंग पर छोड़कर और दूसरा अपने साथ लाकर घर के किसी पवित्र स्थल पर रख दें। नियमित तौर पर 43 दिनों तक यह प्रक्रिया करने के पश्चात, 44वें दिन घर में एकत्रित हुए सभी बादाम को किसी बहती हुई नदी की धारा में प्रवाहित कर दे। ऐसा करने से प्रॉपर्टी से जुड़ी समस्याएं खत्म होती है।

नोट: यदि बादाम से जुड़ा ये उपाय शुरू करने के पहले ही दिन या बीच में किसी दिन आपकी समस्या का समाधान मिल जाता है इसके बाद भी उपाय को पूरा करना चाहिए, इसे बीच में नहीं छोड़ना चाहिए।

शिवलिंग पर कौन सा चंदन चढ़ाना चाहिए ?

शिवलिंग पर बादाम व चंदन 3

भगवान शिव को चंदन अत्यंत प्रिय है। इनकी पूजा में चंदन का इस्तेमाल अवश्य किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार शिवजी या शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने के पीछे यह भाव छिपा हुआ है कि भगवान शिव की कृपा से से हमारा व्यवहार चंदन की तरह शीतल हो और हमारा जीवन चंदन की तरह ही सुगंध से भर जाए।

बाजार में कई प्रकार के चंदन उपलब्ध है जैसे सफेद चंदन (श्वेत चंदन), लाल चंदन (रक्त चंदन), पीत चंदन, कलिएक चंदन, हरि चंदन, बर्बीरक चंदन इत्यादि। लेकिन इसमें श्वेत चंदन एवं रक्त चंदन ही आमतौर पर उपलब्ध रहता है। भारत में सफेद चंदन के पेड़ सबसे अधिक मात्रा में पाए जाते हैं और सेहत के लिहाज से भी सफेद चंदन सबसे उपयुक्त होता है।

लेकिन जब पूजा की बात आती है तो वामन पुराण के मुताबिक पूजा में लाल चंदन, पीला चंदन, सफेद चंदन, हरि चंदन व गोपीचंदन का इस्तेमाल किया जाना शुभ माना जाता है।

शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने के फायदे

शिवलिंग पर बादाम व चंदन 4

धार्मिक मान्यता के अनुसार शिवलिंग पर चंदन चढ़ाना बहुत ही शुभ माना गया है। शिव जी का निराकार स्वरूप शिवलिंग अपने आसपास की नकारात्मक ऊर्जा को अवशोषित करके, अपने चारों तरफ सकारात्मक ऊर्जा को फैलाता है। शिवलिंग का अभिषेक करने से, शिवलिंग में अवशोषित हुई नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और शिवलिंग की ऊर्जा बढ़ती है। अब जैसा कि सबको पता है चंदन की तासीर बहुत शीतल होती है। शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाने से शिवलिंग की शीतलता बढ़ती है, और ये अपने आसपास मौजूद नेगेटिविटी को तेजी से अवशोषित करता है। शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने के फायदे कुछ इस प्रकार हैं –

  • शिवलिंग पर चंदन लगाने से घर में सुख एवं समृद्धि आती है।
  • शिवजी को चंदन अत्यंत प्रिय है ऐसे में शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने से भोलेनाथ की कृपा दृष्टि सदैव बनी रहती है, जिससे जीवन की सभी समस्याएं खत्म होती है ।
  • शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने से तरक्की के नए मार्ग खुलते हैं।
  • जीवन से नकारात्मकता समाप्त होती है।

नोट: नेपाल में स्थित भगवान शिव के पशुपतिनाथ मंदिर में मौजूद शिवलिंग पर प्रतिदिन लगभग आधा किलो सफेद चंदन का लेप लगाया जाता है। साल 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पशुपति नाथ मंदिर में 2.5 टन सफेद चंदन जिसकी कीमत लगभग 3 करोड रुपए है, भेंट में दी थी।

शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने के साथ-साथ रुद्राक्ष की माला की तरह ही चंदन की माला को भी घर गले में धारण किया जा सकता है। इसका धार्मिक महत्व तो है ही, इसके साथ आयुर्वेदिक रूप से भी यह लाभदायक है।

आयुर्वेद ने इस बात को स्वीकार किया है कि चंदन की खुशबू मानसिक अवसाद को दूर करने में सहायक होती है। गले में चंदन की माला पहनने से मन शांत होता है, नेगेटिविटी दूर होती है, क्रोध पर नियंत्रण होता है और अच्छी नींद के लिए भी यह लाभदायक है।

Read This Also: शिवलिंग पर चावल, चने की दाल, जौ, गेहूं कैसे चढ़ाएं व चढ़ाने के फायदे

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *