तेलुगु टेलीविजन शो ‘त्रिनयानी’ में पवित्रा जयराम के पति का किरदार निभा चुके अभिनेता चंद्रकांत मणिकोंडा ने की आत्महत्या। अभिनेत्री की मौत के 2 दिन बाद ही उठाया ये भनायक कदम।
तेलुगु मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। तमिल टीवी के मशहूर अभिनेता चंद्रकांत मणिकोंडा की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक अभिनेता ने आत्महत्या कर ली है। संदिग्ध हालत में अभिनेता का शव उनके आवास पर पाया गया। जैसे ही यह दुखद खबर सामने आई तमिल मनोरंजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।
गौरतलब है 12 मई को तेलुगु टीवीडी इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अभिनेत्री पवित्रा जयराम की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इनकी मौत के 2 दिन बाद ही इनके साथी कलाकार व पति चंद्रकांत मणिकोंडा ने आत्महत्या कर ली। यह खबर सबके लिए बेहद शॉकिंग है।
पवित्रा जयराम की मौत के गम को नहीं सह पाएं चंद्रकांत मणिकोंडा
अभिनेता चंद्रकांत मणिकोंडा पवित्र जयराम के साथ लोकप्रिय तमिल टेलीविजन शो ‘ त्रिनयानी’ में काम कर चुके थे। इस शो में पवित्रा और चंद्रकांत ने पति-पत्नी की भूमिका निभाई थी। रियल लाइफ में भी पवित्रा और चंद्रकांत पति पत्नी थे। इनकी जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते थे। ये तमिल टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहद पॉपुलर जोड़ी के रूप में मशहूर थी।
बताया जा रहा है कि अभिनेत्री पवित्रा जयराम की मौत से उनके पति अभिनेता चंद्रकांत मणिकोंडा का बड़ा झटका लगा था। ऐसे में यह आशंका जाहिर की जा रही है कि शायद अभिनेता पवित्रा के मौत के गम से उबर नहीं पा रहे थे। और इसी गम के चलते अभिनेता ने खुदकुशी कर ली।
संदिग्ध हालत में अभिनेता का शव अलकापुर में स्थित उनके आवास में पाया गया। पिछले कुछ दिनों से लगातार उनसे संपर्क न हो पाने की स्थिति में जब जांच की गई, तब ये अपने आवास में में मृत पाए गए।
Read This Also: मुंबई तूफान हादसे में गई कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की जान, दूसरे दिन मिला शव
Be First to Comment